विटामिन से समन्धित महत्वपूर्ण जानकारी
Important information related to vitamins
vitamin se samndhit mahatwpurn jankari
विटामिन की खोज निकोलाई लुनिन ( 1881 ) ने की तथा विटामिन नाम सी . फंक ( 1912 ) ने दिया था ।
इस विटामिन का संश्लेषण व संचय यकृत या लीवर में होता है 13 से 15 वर्ष आयु के बच्चों को इसको दैनिक आवश्यकता 60 mg होती है ।
विटामिन के प्रकार :-
विटामिन दो प्रकार के होते हैं-
1. जल में विलेय – B & C
2 . वसा में – A , D , E , K
विटामिन- A
विटामिन A का रासायनिक नाम :-
विटामिन A का खोजकर्ता –
एल्मर मैककुलम ।
विटामिन A की कमी से होने वाले रोग-
रतौंधी ( नाईट ब्लाइंडनेस ) , जीरोफ्थैल्मिया ( नेत्र में शुष्कपन ) , फ्राईनोडर्मा , केरैटोमलेशिया ( कॉर्निया का नर्म होना ) , आँख में सफेदी , कूपिक हाइपरकेराटोसिस ( follicular hyperkeratosis ) , जो सूखी , ऊबड़ त्वचा का कारण बनता है ।
विटामिन A के स्त्रोत :-
गोल्डन राइस में विटामिन -A पाया जाता है
यह गाजर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है
विटामिन A पीले रंग के फलों – पपीता , पके आम , केला में भी पाया जाता है ।
विटामिन A गाय के दूध मे पाया जाता है
विटामिन- B
विटामिन B खोजकर्ता –
विटामिन B12 में कोबॉल्ट की मौजूदगी को सर्वप्रथम सोडियम नाइट्रो साइड परीक्षण के द्वारा सिद्ध किया गया था ?
विटामिन B12 की कमी होने पर ‘ प्रणाशी रक्ताल्पता ‘ हो जाती है ।
विटामिन B12 व विटामिन K आंत के जीवाणुओं द्वारा संश्लेषित होता है ?
विटामिन B1 का वैज्ञानिक
विटामिन B1 के स्त्रोत –
कमी से रोग
विटामिन B2 का वैज्ञानिक
विटामिन B1 के स्त्रोत –
कमी से रोग
विटामिन B3 का वैज्ञानिक
विटामिन B1 के स्त्रोत –
कमी से रोग
विटामिन- C
विटामिन c खोजकर्ता-
विटामिन c रासायनिक नाम
विटामिन C शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करती है ।
विटामिन C की कमी से होने वाले रोग-
विटामिन C के स्त्रोत –
काले किशमिश , कीवी फल , ब्रोकोली , लीची ( Lychee ) , स्प्राउट्स , टमाटर , खट्टे फ्ल जैसे – संतरे , नीबू , जामुन , स्ट्रॉबेरीज , अमरूद , शिमला मिर्च , पपीता , इत्यादि ।
विटामिन C गरम करने व धोने पर नष्ट हो जाता है ।
इसके एंटीहिस्टामीन गुणवत्ता के कारण , यह सामान्य सर्दी – जुकाम में दवा का काम कर सकता है ।
विटामिन- D
खोजकर्ता – फ्रेडरिक गोलैंड हॉपकिंस
रासायनिक नाम -कैल्सिफेरॉल होता है ।
विटामिन D2 या एर्गोकैल्सिफेरॉल ( Vitamin D or Ergocalciferol )
विटामिन D2 या कोलेकेल्सिफेरोल ( Vitamin Dor Cholecalciferol )
इसे Hormonal Vitamin कहा जाता है ।
विटामिन D की कमी से होने वाले रोग :-
विटामिन – D की कमी से बच्चों में रिकेट्स और वयस्कों में व गर्भवती औरतों में अस्थिमृदुलता ( Ostiomalaecia ) और वृद्धों में अस्थिरन्ध्रता ( Ostioporosis ) रोग हो जाता है ।
विटामिन D के स्त्रोत –
विटामिन D सूर्य के प्रकाश से भी प्राप्त किया जा सकता है ।
त्वचा में उपस्थित आर्गोस्टिरॉल पराबैंगनी किरणों के माध्यम से विटामिन -D का निर्माण करता है ।
दूध , अंडे , मांस , सोयाबीन , मछली का तेल ( कॉर्ड लीवर आयल ) , सूर्य का प्रकाश आदि ।
विटामिन- E
विटामिन- E का रासायनिक नाम –
विटामिन- E की कमी से होने वाले रोग –
पुरुष में नपुंसकता व महिलाओं में बांझपन आ जाता है ।
विटामिन E , खून में रेड बल्ड सेल या लाल रक्त कोशिका ( Red Blood Cell ) को बनाने के काम आता है ।
यह शरीर को ऑक्सीजन के एक नुकसानदायक रूप से बचाता है , जिसे ऑक्सिजन रेडिकल्स ( oxygen radicals ) कहते हैं ।
इस गुण को एंटीऑक्सिडेंट ( anti – oxidants ) कहा जाता है
इससे उनमें एनिमिया ( anemia ) हो सकता है ।
विटामिन D के स्त्रोत –
अंकुरित अनाज , सोयाबीन , दूध , अंडे की जर्दी , मूंगफली का तेल , बादाम , आदि
विटामिन- K
विटामिन K का निर्माण ई . कोलाई नामक जीवाणु करता है
विटामिन K का रासायनिक नाम –
विटामिन K की कमी से होने वाला रोग
विटामिन K का निर्माण ई . कोलाई नामक जीवाणु करता है ।
विटामिन K का स्त्रोत –
रक्त का थक्का ( रक्त स्कंदन ) प्लेटलेट्स के कारण बनता है ।
अनिश्चित अनुपात में हो तो असंतुलित भोजन कहलाता है ।
मादक पदार्थ- आधुनिकता एवं तनाव के कारण अथवा शौक के तौर पर भी कुछ लोग नशा युक्त पदार्थों का सेवन करते हैं । इनमें केवल शराब ही नहीं , अफीम , चरस , गाजा , भांग , कोकीन आदि पदार्थों का प्रयोग बहुतायत से किया जा रहा है ।
विटामिन के FAQ:-
– यकरत
21. विटामिन ए का वैज्ञानिक नाम क्या है?
– रेटिनोल
22. विटामिन ए का प्राथमिक आहार स्रोत क्या है?
– फल और सब्जियां
23. विटामिन ए की कमी से हो सकती है?
– रतौंधी
24. खाद्य पदार्थ विटामिन ए का अच्छा स्रोत है?
– गाजर
25. विटामिन विटामिन ए से निकटता से संबंधित है?
– विटामिन डी
26. वयस्क पुरुषों के लिए विटामिन ए की अनुशंसित दैनिक सेवन क्या है?
– 900 एमसीजी
27. किस समूह के लोगों को विटामिन ए की कमी का अधिक खतरा है?
– शिशुओं और छोटे बच्चों
28. उस स्थिति का क्या नाम है जो चिरकालिक विटामिन ए विषाक्तता से उत्पन्न हो सकती है?
– हाइपरविटामिनोसिस ए
रेटिना में उस वर्णक का क्या नाम है जो अच्छी दृष्टि के लिए महत्वपूर्ण है और विटामिन ए से प्राप्त होता है?
– Rhodopsin
– विटामिन ए
30. शरीर में रक्त का तापमान नियंत्रित करने वाला विटामिन कौन सा है?
– विटामिन डी
31. कौन सा विटामिन बालों और नाखूनों के लिए उपयोगी है?
– बियोटिन
32. कौन सा विटामिन बॉडी के इम्यून सिस्टम के लिए उपयोगी है?
– विटामिन सी
33. कौन सा विटामिन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है?
– विटामिन ए
Leave a Reply