Major factories of Rajasthan
राजस्थान के प्रमुख कारखाने
जयपुर
• जयपुर मेटल्स –
यह बिजली के मीटर बनाने का कारखाना है , जिसे हाल ही में सरकार द्वारा निजी कम्पनी जीनस को देने का फैसला किया गया ।
• कैप्सटन मीटर ट्रक कम्पनी –
इसमें पानी के मीटर बनते हैं ।
• मान इण्डस्ट्रीज कॉर्पोरेशन –
इसमें लोहे | लिमिटेड के टॉवर बनते हैं
• नेशनल बॉल बियरिंग इण्डस्ट्रीज ( NRC ) –
यह एशिया का सबसे बड़ा बियरिंग निर्माण का कारखाना है ।
• राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन-
लिए इसमें टीवी सेट्स बनते हैं । ( Imp : राजस्थान सरकार ने जयपुर में ए.टी.एम. ( ऑटोमेटिक टेलर मशीन ) बनाने का कारखाना बाजील की कम्पनी ‘ पर्टो ‘ लगायेगी ।
जयपुर में स्थिति आई.टी.पार्क ‘ महेन्द्र वर्ल्ड सिटी ‘ के नाम से जाना जाता है ।
राजस्थान का ‘ इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर टेक्नोलॉजी पार्क कूकस ( जयपुर ) में है । ) में
अजमेर
• लोको एण्ड कैरिज वर्क शॉप –
इसमें मालगाड़ी के वैगनों ( डिब्बों ) की मरम्मत तथा लोको कम्पनी के इंजन बनते हैं
सिरोही
• हाईटेंशन इंसूलेटर्स –
इसका कारखाना आबू रोड़ पर है ।
राजसमंद
• जे.के. टायर का कारखाना –
यह दक्षिणी एशिया । राज्य का सबसे बड़ा टायर – ट्यूब बनाने का कारखाना कांकरोली में हैं
भीलवाडा
• राजस्थान का प्रथम वनस्पति घी का कारखाना
– इसकी स्थापना 1964 में भीलवाड़ा में की गई है ।
• ईट उद्योग
• अभ्रक का कारखाना ।
( Imp : | राजस्थान के गुलाबपुरा ( भीलवाड़ा ) क्षेत्र में रेलवे कोच ‘ ग्रीन फील्ड मेन लाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट ‘ संयंत्र स्थापित किया जायेगा जिसके लिए सरकारी क्षेत्र के भेल उपक्रम ने भारतीय रेलवे के साथ समझौता किया । )
Leave a Reply