Rajasthan’s first place in India | भारत मे राजस्थान का प्रथम स्थान | Bhart me Rajasthan ka pratham sathan

  भारत मे राजस्थान का प्रथम स्थान 

Rajasthan’s first place in India

Bharat me Rajasthan ka pratham sathan



•  राजस्थान देश में सीमेन्ट उत्पादन की दृष्टि से प्रथम स्थान ( पूर्व में आन्ध्रप्रदेश था ) पर है । 

• पर्यटन क्षमता का विपणन करने हेतु पहली बार PATA स्वर्ण पुरस्कार प्राप्त ( प्रथम ) 

• जयपुर में बाल – वियरिंग का कारखाना एशिया में अपनी विशिष्ट पहचान रखता ( बड़ा कारखाना ) है । 

• डाक विभाग द्वारा राजस्थान के उदयपुर व अजमेर मंडल में ट्रेक एंड ट्रेस सेवा प्रारम्भ की गयी , ऐसी सेवा प्रारम्भ करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है । 

सूचना के अधिकार को सर्वप्रथम अपनाया ।

• वोलस्टोननाइट ( सिरोही ) , पलोराइट ( ‘ डूंगरपुर ) , जात्या , । संगमरमर , जिप्सम , रॉक फॉस्फेट , चाँदी , सीसा – जस्ता , टंगस्टन , घीया पत्थर , तामड़ा आदि के उत्पादन में राजस्थान को देश में । एकाधिकार प्राप्त है । 

• जैविक खेती की नीति लागू करने वाला ।

•  विश्व बैंक की सहायता से कृषि विस्तार प्रणाली अपनाने वाला ।

•  संस्कृत शिक्षा हेतु पृथक निदेशालय की स्थापना । 

स्वास्थ्य बीमा योजनायें लागू करने वाला ।

स्थाई लोक अदालतें पूरे राज्य में गठित करने वाला । 

नि : शुल्क जेनेरिक दवाईयों का वितरण प्रारम्भ करने वाला पहला राज्य 

शिक्षा का हक ‘ अभियान देश में राजस्थान से शुरु हुआ ।

• 2009 में ‘ चाइल्ड ट्रेकिंग एक्ट ‘ राजस्थान में लागू हुआ , तो 2010 में पर्यावरण नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य है । 

 

झुञ्झुनु (jhunjhunu)

 • राजस्थान का प्रथम व देश का पांचवा गर्दभ अभयारण्य ( डूंडलोद ) । 

• पिलानी में प्रथम निजी नर्सिंग कॉलेज ।

•  गोरीर में पहला 100 कि.वा. क्षमता वाला सौर ऊर्जा संयंत्र । 

• देश को प्रथम खनिज कोर लाइब्रेरी ‘ अकवाली गाँव ‘ में

•  देश का प्रथम निर्मल ग्राम – ‘ बख्तावरपुरा ‘ । .

  सीकर (Sikar)

• 63 वें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी , 2012 को | दिल्ली के राजपथ पर वायु सेना की परेड़ का नेतृत्व करने वाली पहली भारतीय महिला सीकर जिले के अजीतगढ़ कस्बे की पलाईट लेफ्टिनेंट स्नेहा शेखावत बनी । 

 

भरतपुर (Bhartpur)

 
• भारत मे जैव उर्वरक का प्रथम कारखाना राजस्थान के भरतपुर मे है
 

 नागौर (Nagour )

 
• भारत का पहला आदर्श लवण पार्क  नावा ” में स्थापित ।
 
• भारत में पंचायती राज व्यवस्था का शुभारम्भ बगदरी गांव में 2 अक्ट्बर , 1959 में किया गया ।
 
•  देश की पहली रेल बस सेवा 12 अवस्वार , 1994 ई . को मेड़ता रोड़ से मेड़ता सिटी के मध्य शुरु हुई । 
 

बीकानेर (Bikaner)

 
• एशिया व देश की सबसे बड़ी ऊन मण्डी । 
 
• एशिया का प्रथम सौलर थर्मल पॉवर स्टेशन -10 मेगावाट क्षमता का भरुखेड़ा ( बीकानेर ) । 
 
• देश व राजस्थान की पहली जैतून रिफाइनरी – लूणकरणसर में । 
 

कोटा (Kota)

 
• एकमात्र विभीषण जी का मन्दिर – ‘ कैथून ‘ में ।
 

बाड़मेर (बाड़मेर)

 
• पहली ओरण पंचायत का गठन ‘ ढोक गाँव ‘ में ।
 
• शराब बिक्री करने वाला देश का प्रथम रेलवे स्टेशन – ‘ मुनाबाव ‘ ।
 

 राजसमंद (Rajsamnd)

• भारत का पहला ट्रांसपोर्ट हब – रेलमगरा में 
 

उदयपुर (Udaipur )

 
• पहला  मार्शल आर्ट विश्वविद्यालय
 
• प्रथम ह्यूमन एनाटॉमी पार्क  । 
 
• भारत की सबसे बड़ी सौर दूरबीन वैद्यशाला
 
 • देश का पहला ‘ डिजिटल मैप ‘ उदयपुर का बनेगा । 
 

भीलवाडा (Bhilwara )

 
प्रथम अहिंसात्मक असहयोग किसान आन्दोलन ( 1897 से 1941 तक ) बिजौलिया में
 

जयपुर (Jaipur )

• देश का पहला वैक्स वार म्यूजियम । 
 
• प्रथम वर्ल्ड ट्रेडपार्क 30 जून , 2005 को । 
 
• आधुनिक व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का पावर लूम ( सिलोरा गांव ) 
 
• प्रथम डेंटल स्टेम सेल बैंक । 
 
• पहला क्रिकेट इनडोर स्टेडियम ( सवाई मानसिंह स्टेडियम ) । 
 
• जयपुर जन्तुआलय जहाँ घड़ियालों के प्रजनन में सफलता मिली ।
 
• देश का पहला हाथी गाँव – आमेर में । 
 
• एकमात्र सॉल्ट म्यूजियम साँभर में । 
 
• पहली ग्लोबल सिस्टम मोबाईल निर्माण इकाई कूकस में शुरू । 
 
सबसे बड़ी सब्जी मण्डी मुहाना गांव ‘ ( सांगानेर ) में स्थापित ।
 
• प्रथम निर्यात संवर्टन औद्योगिक पार्क
 
• भारत का प्रथम होम्योपैथिक विश्वविद्यालय । 
 
• भारत में सबसे बड़ी ऑयल  डियो में आग लगने को दुर्यटना 29 नवम्बर , 2009 को । 
 
• देश का सबसे बड़ा दूध पैकिंग स्टेशन – कोटपुतलो में । 
 
शंखो का अनूठा संग्रहालय – मालवीय नगर में । 
• भारत का सबसे सुन्दर प्रथम सिनेमा घर – राजमन्दिर । 
 
• पहली करेंसी चेस्ट ब्रांच सेवा 
 

अलवर (Alwar)

 
• भारत का पहला ‘ इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट
 
• पहला राष्ट्रीय स्तर का खेल गाँव जेरोली ‘ ( तिजारा ) में । 
 
• प्रथम जल विश्व विद्यालय
 

धोलपुर (Dholpur )

• भारत का सबसे बड़ा घण्टाघर ‘ निहाल टॉवर

जोधपुर (Jodhpur)

 
• देश का प्रथम कोयला आधारित बिजली घर ‘ बाप मे 
 
• प्रथम सौर ऊर्जा चालित फ्रोज ‘ बालेसर ‘ में ।
 
• प्रथम राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय , मण्डोर ‘ जोधपुर में । 
 
• देश का सबसे बड़ा पाण्डुलिपि भण्डार राजस्थान प्राच्य विद्या संस्थान
 
• देश का प्रथम मरू वानस्पतिक उद्यान ( माचिया सफारी पार्क में ) 
 
• देश का पहला रेलवे मेडिकल कॉलेज में देश की प्रथम खजूर पौधशाला का निर्माण चौपासनी में ।
 

जैसलमेर (Jaisalmer)

• देश का प्रथम चारा बैंक । 
 
• देश का पहला भू वैज्ञानिक संग्रहालय । 
 
• पहला भूमिगत परमाणु परीक्षण पोकरण में ( 18 मई , 1974 ) 1
 
• भारत का सबसे बड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ।
 
 

अजमेर (Ajmer)

 
• देश का पहला सौर  रेलवे स्टेशन – अजमेर ।
 
• देश की सबसे बड़ी संगमरमर मण्डी एवं सबसे बड़ा हैण्डलूम केन्द्र किशनगढ़ ।
 
• भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा राज्य का पहला राष्ट्रीय बीज मसाला अनुसंधान केन्द्र तबीजी ‘ में ।
 
•  राजस्थान में प्रथम ‘ ई – लर्निग  व सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रीय संस्थान ‘ की स्थापना केकड़ी में की गई ।
 
• देश का पहला जिला जिसमें’ डाकिया ग्रीन व्हिकल ‘ जो सोलर एनर्जी से चलेगा और डाक बाटेगा ।
 
 

डुंगरपुर (Dungarpur)

 
• देश का प्रथम आदिवासी महिला सहकारी  निजी बैंक ‘ बरवदनियाँ गाँव ‘ में ।
 

टोक (Tonk )

 
•  भारत में एक मात्र जगह जहाँ बकरा ईद पर ऊंट की कुर्बानी दी जाती है – मुबारक महल ( सुनहरी कोठी , टोंक )
 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*