Rajasthan ke pramukh janpad | Major districts of Rajasthan|राजस्थान के प्रमुख जनपद

राजस्थान के प्रमुख जनपद

Major districts of Rajasthan

हाड़ौती प्रदेश 


प्र –. वर्तमान में हाडौती प्रदेश में सम्मिलित जिलें हैं ?
 उत्तर – बूंदी व कोटा । 

प्र — बूंदी का नामकरण किसके नाम पर हुआ ? 
उत्तर – बूंदा मीणा [ प्राचीन काल में यह भूभाग जनजाति के अधिकार में था ] 

प्र — बूंदी राज्य की स्थापना किसके द्वारा की गई ? 
उत्तर – हाड़ा वीर देवी सिंह द्वारा 1241 ई . में । हाड़ा राजाओं द्वारा अधिकृत प्रदेश ही हाड़ौती कहलाया 

प्र —  बूंदी का प्राचीन नाम था ? 
उत्तर – बूंदावती ।

प्र — कोटा का नामकरण किसके नाम पर हुआ ? 
उत्तर – कोटिया भील ।

प्र —  कोटा राज्य की नींव किस शासक ने डाली 
उत्तर – महाराजा माधोसिंह ( 1624 ई ) । 

शिवी जनपद


प्र —  चितौड़ एवं उसके आस – पास का क्षेत्र किस नाम से प्रसिद्ध था ?
 उत्तर – शिवी जनपद

प्र —  शिवी जनपद की राजधानी थी ? 
उत्तर- मज्झमिका ( मध्यमिका – वर्तमान नगरी ) 

प्र — मेदपाट ( मेवाड़ ) को प्राचीन समय में इस नाम से भी जाना जाता था 
उत्तर – शिवी जनपद । उदयपुर व चित्तौड़ के शासकों को ‘ म्लेच्छों को मारने वाला ‘ अर्थात मेद ‘ मेद कहा जाने लगा और उनका क्षेत्र मेदपाट ( मेवाड़ ) कहलाया ।

प्र — वर्तमान काल में मेवाड़ क्षेत्र में सम्मलित जिले हैं 
उत्तर – उदयपुर , राजसमद , चित्तौड़ , भीलवाड़ा , बांसवाड़ा और डूंगरपुर ।

प्र —  प्राचीन काल में मेवाड़ किस नाम से पुकारा जाता था ? 
उत्तर – ‘ मेदपाट । 

प्र — प्राचीन काल में कौनसा क्षेत्र शिविराज्य ‘ कहलाता था ? इसकी राजधानी थी ? 
उत्तर – चित्तौड़ का क्षेत्र , मध्यमिका । 

 अर्बुद प्रदेश 


प्र — सिरोही के आसपास के क्षेत्र की गणना किस प्रदेश के रूप में की जाती थी ?
उत्तर- अर्बुद प्रदेश । 


जांगल देश 


प्र — महाभारत काल में जोधपुर एवं बीकानेर का प्रदेश किस नाम से जाना जाता था ? 
उत्तर- जांगल देश 

प्र — जांगल प्रदेश की राजधानी थी ? 
उत्तर- अहिच्छत्रपुर ( वर्तमान नागौर ) 

प्र — बीकानेर राज्य की स्थापना किसने की ? 
उत्तर- जोधपुर के राठौड़ राव जोधा के पुत्र जीकाने 

प्र — किस प्रदेश के राजाओं ने अपने आप को जांगलधर बादशाह कहा ? 
उत्तर- बीकानेर राज्य मत्स्य देश 

प्र —  अलवर , जयपुर एवं भरतपुर जिलों का मध्यवर्ती क्षेत्र किस प्रदेश के रूप में प्रसिद्ध था ? 
उत्तर- मत्स्य प्रदेश 

प्र — मत्स्य प्रदेश की राजधानी थी ?
उत्तर – विराट ( बैसठनगर )

 मेवात 


प्र — मेवात प्रदेश में सम्मिलित जिले हैं ? 
उत्तर- अलवर , दौसा व झुन्झुनूं का कुछ भाग । 

प्र –. मत्स्य जनपद का परिवर्तित स्वरूप कहलाया ? 
उत्तर- मेवात । 

प्र — किस जाति के लोगों ने सल्तनत काल में इस्लाम ग्रहण कर लिया था ? 
उत्तर- मेव ।
 
प्र –किस जाति के लोगों का निवास स्थल मेवात प्रदेश कहलाया ? 
उत्तर- मेव जाति । 

प्र — किस शासक द्वारा अलवर राज्य की स्थापना की गई ? 
उत्तर- प्रतापसिंह ( 1775 ई . ) ।

अर्जुनायन देश 


प्र — शृंग – कण्व काल में अलवर , भरतपुर , आगरा एवं मथुरा का भाग किस प्रदेश के नाम से 
उत्तर- अर्जुनायन प्रदेश

बागड़ प्रदेश 


प्र — संस्कृत को प्रशस्तियों में बागड़ क्षेत्र को किस नाम से जाना जाता है ?
 उत्तर- बार्गट । 

प्र — बागड़ प्रदेश में सम्मिलित जिले हैं ? 
उत्तर- डूंगरपुर , बाँसवाड़ा व चित्तौड़गढ़ जिले का प्रतापगढ़ ।

 मारवाड़ प्रदेश  


प्र — प्राचीन जांगल अथवा मरु प्रदेश कालांतर में किस नाम से जाना गया ?
उत्तर- मारवाड़ा 
 
प्र — सातवीं शताब्दी में मारवाड़ प्रदेश के गुर्जर प्रतिहार वंश के शासकों की राजधानी थी ?
 उत्तर- मंडोर ( जोधपुर ) । 

प्र —  मारवाड़ में राठौड़ वंश की स्थापना करने वाला  शासक था ?
उत्तर – सीहा ( 1240 ई . ) 

प्र — राठौड़ वंश के किस शासक ने जोधपुर नगर  बसाया ? 
उत्तर- राव जोधा ( 7459 ई . ) ।

प्र — रावौड़ शासक राव जोधा के पुत्र बीका ने मारवाड़ के उत्तरी क्षेत्र में अलग से राज्य की स्थापना की , जो कहलाया ? 
उत्तर- बीकानेर । 

गुर्जरत्रा  प्रदेश  


प्र —  जोधपुर के दक्षिणी भाग को किस प्रदेश के नाम से जाना जाता था ? 
उत्तर- गुर्जरत्रा ।

ढूंढाड़ 


प्र — ढूंढाड़ राज्य की स्थापना किसके द्वारा की गई ? 
उत्तर – राजपूत कछवाह दूल्हराय ( ग्वालियर ) द्वारा 1137 ई . में दौसा के बड़गुर्जरों को परास्त कर ढूंढाड़ राज्य की स्थापना की गई । 

प्र — मीणों से अम्बर दुर्ग छीनकर आमेर के नाम से राज्य की स्थापना करने वाला शासक था ? 
उत्तर- काकिल देव ( 1207 ई . ) ।

 शूरसेन देश


प्र — भरतपुर , धौलपुर एवं करौली का क्षेत्र किस प्रदेश के अन्तर्गत था ? 
उत्तर-  शूरसेन प्रदेश ( चन्द्र वंशीय यादवों द्वारा मथुरा के क्षेत्र को छोड़कर इस क्षेत्र में बसने के उपरांत यह क्षेत्र शूरसेन प्रदेश कहलाया )

प्र —  शूरसेन देश की राजधानी थी ? 
उतर- मथुरा




Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*