December 2020 Current Affairs

December 2020 Current Affairs 

1. अंतरराष्ट्रीय तटस्थता दिवस (International Day of Neutrality) जिस दिन मनाया जाता है

-12 दिसंबर
2. जिस देश ने सीरम इंस्टिटयूट ऑफ इंडिया-एस.आई.आई. के साथ एक समझौते पर हस्तािक्षर किए
– बांग्लादेश  
3. इजरायल ने जिस देश के साथ राजनयिक संबंध स्थापित कर लिये हैं
– भूटान 
4. कर्नाटक के जिस प्रसिद्ध संस्कृत विद्वान और कन्नड़ कवि का 84 वर्ष की आयु में उडुपी में निधन हो गया
– बन्नंजय गोविंदाचार्य 
5. हाल ही में जिस देश की सेना ने सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे को गार्ड ऑफ़ ऑनर सम्मान से सम्मानित किया है
– सऊदी अरब 
6. वह देश जिसने फाइजर कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है
– अमेरिका 
7. कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से इस साल कार्बन डाइऑक्साइड के वैश्विक उत्सर्जन में जितने प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है
– सात प्रतिशत 
 
8. हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सचिवालय एवं सरकारी कर्मचारियों को टी-शर्ट एवं जींस पहनकर दफ्तर में आने पर रोक लगा दी है
– महाराष्ट्र 
9. हाल ही में पाकिस्तान और जिस देश के बीच शाहीन हवाई युद्ध अभ्यास का आयोजन पाकिस्तान के सिंध के भोलारी में किया गया
– चीन 
 10.हाल ही में मोरक्को और इज़राइल ने जिस देश की मध्यस्थता में अपने संबंधों को सामान्य करने पर सहमति व्यक्त की है
– अमेरिका 
11. नीति आयोग ने हाल ही में सार्वजानिक स्वास्थ्य निगरानी के लिए जिस नाम से श्वेत पत्र जारी किया है
– विजन 2035 
12.  जिस राज्य सरकार राज्य में फिल्म और मनोरंजन क्षेत्र को उद्योग का दर्जा देने पर विचार कर रही है
– महाराष्ट्र
13. जिसने संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में आयोजित अबू धाबी ग्रैंड प्रिक्स 2020 का आखिरी सीजन जीत लिया है
– मैक्स वेरस्टैपेन 
14. अमेरिका ने रूस से S-400 मिसाइल प्रणाली खरीदने हेतु जिस देश के रक्षा उद्योगों और उसके अध्यकक्ष समेत तीन अन्य अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है
– तुर्की 
15. ऊर्जा संरक्षण दिवस जिस दिन मनाया जाता है
-14 दिसंबर 
16.  दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम का नया कप्तान जिसे बनाया गया है
– क्विंटन डिकॉक 
17. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मुद्रा नोटों की प्राप्ति, भंडारण और भेजने के लिए जिस शहर में एक स्वचालित बैंक प्रसंस्करण केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है
– जयपुर 
18. हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सभी सरकारी मदरसों और संस्कृत स्कूलों को बंद करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है
– असम
19. वह राज्य सरकार जिसने राज्य के रियल एस्टेट निर्माण कानूनों में एकरूपता लाने और मजबूत बनाने हेतु यूनिफाइड डेवलपमेंट कंट्रोल एंड प्रमोशन रेगुलेशंस (UDCPR) को मंजूरी दे दी है
– महाराष्ट्र
20. जिस देश के पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर एरिक फ्रीमैन का 76 साल के उम्र में निधन हो गया
– ऑस्ट्रेलिया
21. जिस देश का चांग ई-5 यान चंद्रमा की सतह से पत्थर और मिट्टी के नमूने लेकर पृथ्वी पर लौट आया है
– चीन
22. ब्रिटेन के विदेश सचिव डोमिनिक राब ने 2021 में G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जिस देश प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है
-भारत
23. भारत सरकार और न्यू डेवलपमेंट बैंक ने मनरेगा योजना के माध्यैम से आत्मरनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देने हेतु जितने अरब डॉलर के ऋण समझौते पर हस्तािक्षर किए हैं
– एक अरब डॉलर
24.  हाल ही में अमेरिका ने जिस देश के प्रति सख्त रुख दिखाते हुए ‘करेंसी मैनुपुलेटर्स’ यानी मुद्रा में हेरफेर करने वाले देशों की ‘निगरानी सूची’ में डाल दिया है
– भारत 
25. खेल मंत्रालय ने जिस समिति पर लगा बैन तुरंत प्रभाव से हटा दिया है- भारतीय पैरालंपिक समिति • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेशी तरीके से विकसित जिस मिसाइल का ओडिशा के बालासोर तट से सफल परीक्षण किया है
– पृथ्वी-2
26. विश्व बैंक ने भारत में विकास कार्यों की सहायता के मकसद से 80 करोड़ डॉलर से अधिक की लागत वाली जितने परियोजनाओं को मंजूरी दी
– चार
27. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की तरफ से जारी मानव विकास सूचकांक (एचडीआइ) में भारत जितने स्थान पर पहुंच गया है
-131

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*