Information about Vice President of India | भारत के उपराष्ट्रपति के बारे मे जानकारी

भारत के उपराष्ट्रपति के बारे मे जानकारी 

Information about Vice President of India

 1. संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि भारत का उपराष्ट्रपति एक ही होगा ?
 ►-अनुच्छेद 63 
 2. भारत के संविधान में उपराष्ट्रपति से संबंधित प्रावधान किस देश के संविधान से ग्रहण किया गया है ? 
►-अमेरिका (यूएसए) 
 3. राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है ? 
►-उपराष्ट्रपति 
 4. क्या उपराष्ट्रपति राज्यसभा का सदस्य होता है ?
 ►-नहीं 
 5. क्या राज्यसभा में उपराष्ट्रपति को मतदान का अधिकार है ? 
►-नहीं
 6. क्या सभापति के रूप में उपराष्ट्रपति को निर्णायक मत देने का अधिकार प्राप्त है 
►-हां 
 7. राष्ट्रपति का पद खाली होने पर कितने दिनों तक उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति की हैसियत से काम कर सकता है ?
 ►-छह माह (इस दौरान राष्ट्रपति का चुनाव करा लेना अनिवार्य है) 
 8. क्या राष्ट्रपति के रूप में कार्य करते समय उपराष्ट्रपति को वेतन और अन्य सुविधाएं राष्ट्रपति की मिलती हैं ?
 ►-हां 
 9. उपराष्ट्रपति को पद ग्रहण करने के पहले किसकी उपस्थिति में शपथ लेना पड़ता है ? 
►-राष्ट्रपति या उसके द्वारा नियुक्ति किसी व्यक्ति के समक्ष । .
10. उपराष्ट्रपति का कार्यकाल कितने सालों का होता है ? ►-पांच वर्ष 
 11.भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे ?
 ►-डॉ. एस राधाकृष्ण 
 12.भारत के वर्तमान उपराष्ट्रपति कौन है ? 
►- मुप्पवरपु वेंकैया नायडू 

 भारत के उप-राष्ट्रपति नाम कार्यकाल

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (1888 – 1975) 1952-1962 डॉ. जाकिर हुसैन (1897 – 1969) 1962-1967 वराहगिरि वेंकटगिरि (1884 – 1980) 1967-1969 गोपाल स्वरूप पाठक (1896 – 1982) 1969-1974 बी.डी. जत्ती (1913 – 2002) 1974-1979 
न्यायमूर्ति मोहम्मद हिदायतुल्लाह (1905 – 1992) 1979-1984
 आर. वेंकटरमण (जन्म – 1910) 1984-1987 
डॉ. शंकर दयाल शर्मा (1918 – 1999) 1987-1992 
के. आर. नारायणन (1920 – 1925) 1992-1997 कृष्णकांत (1927 – 2002) 1997-2002 
भैरों सिंह शेखावत (जन्म – 1923) 2002-2007
मोहम्मद हामिद अंसारी (जन्म – 1937) 2007-2017 मुप्पवरपु वेंकैया नायडू (जन्म – 1949) अगस्त 11, 2017 से वर्तमान

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*