राजस्थान की जनजातिया भाग 2

राजस्थान की जनजातिया  भाग – 2

1. मेलों में जीवन साथी चुनने की परम्परा किस जनजाति में हे-
> गरासिया
2. सहरिया जनजाती की बस्सी कहलाती है –
> सहराना
3. राजस्थान की किस जनजाति का मुख्य व्यवसाय सांपों को पकड़ना है-
> कालबेलिया
4. मीणा पुराण किस मुनि द्वारा लिखा गया –
> मुनि मगन सागर
5. मोरनी-मोड़ना किस जनजाति से सम्बन्धित है – 
> मीणा
6. निम्न में से कौन सी ऐसी जनजाति है जो मकान बनाकर नहीं रहती –
> गाड़िया लुहार
7. ताणना एवं मौर बंधिया विवाह किस जनजाति में प्रसिद्ध है –
>  गरासिया
8. मीणा जाति के गांव का मुखिया कहलाता है – 
> पटेल
9. डामोर जनजाति की पंचायत का मुखिया क्या कहलाता है – 
> मुखी
10. भीलों के घर कहलाते है – 
> टापर/कू
11. निम्न में से किस जनजाति की आराध्य देवी चैथमाता है-
> सांसी
12. किस जनजाति में कुल देवता टोटम को पवित्र माना जाता है-
> भील
13. गरासिया जनजाति में एक ही गौत्र के लोगों की एक छोटी इकाई को क्या कहते हैं-
> फालिया
14. किस जनजाति की अन्न-भंडार कोठियां सोहरी कहलाती है-
> गरासिया
15. फाइरे-फाइरे किस जनजाति का रणघोष है-

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*