भारतीय रेलवे महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Indian Railway Important Question Answer
Indian Railway Important FAQ
– 16 अप्रैल 1853
2. भारतीय रेलवे मुख्यालय कहाँ है ?
– नई दिल्ली
3. सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ है
– गोरखपुर में
4. भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली रेल कौन सी है ?
– मैत्री एक्सप्रेस
5. भारत की पहली महिला रेल मंत्री कौन बनी थी ?
– ममता बैनर्जी
6. भारतीय रेलवे का एशिया में कौन सा स्थान है?
– पहला स्थान
7. भारतीय रेलवे का विश्व में कौन सा स्थान है ?
– दूसरा स्थान
8. भारत की पहली रेलवे सुरंग का क्या नाम था ?
– पारसिक रेलवे
9. भारत का सबसे लम्बा रेलवे टयूनल कौन सा है?
– पीर पजांल रेलवे टयूनल
10. भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन-सा है
– भारतीय रेल
11. भारत में रेलवे जोनों तथा रेलवे डिवीजनों की संख्या कितनी हैं?
– 17 रेलवे जोन तथा 67 डिवीजन
12 . रेल सेवा आयोग के मुख्यालय कहाँ-कहाँ है ?
– इलाहाबाद, मुंबई, कोलकाता, भोपाल और चेन्नई
13 . भारत का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म कहॉं है ?
– खड़गपुर (1072 मीटर)
14. रेलवे स्टाफ कॉलेज कहाँ पर है ?
– बडोदरा (गुजरात)
15. भारत में सबसे पहले रेलवे टाईमटेबल किसने बनाया था ?
– जार्ज ब्रैडशा ने
16. भारतीय रेलवे का रेल लाइन की लम्बाई की दृष्टि से विश्व में कौनसा स्थान है ?
– चौथा
17. भारतीय रेलवे का सर्वाधिक रेलगाडि़यां चलाने वाला रेलवे स्टेशन कौन सा है ?
– कानपुर (प्रतिदिन 300 गाडि़यों का परिचालन, सबसे अधिक 48 डायमण्ड रेल क्रॉसिंग)
18 .भारत में किन दो रेलवे स्टेशनों के बीच सर्वाधिक रेलवे लाइने हैं ?
– मुम्बई में बान्द्रा और अन्धेरी के बीच (सात समान्तर लाइनें)
19. भारत का सबसे बड़ा रेलवे जक्शन कहाँ पर स्थित है ?
– मथुरा
20. भारत का सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफार्म कहाँ पर स्थित है ?
– गोरखपुर में
21. भारत में ब्रॉडगेज पर सबसे ऊँचा स्टेशन कौन सा है ?
– काजीगुण्ड (कश्मीर में, 1722 मी0)
22. भारत की पहली विधुत रेल कौन सी थी ?– डेक्कन क्वीन (कल्याण से पुणे)
23 . भारतीय रेलवे पर किसका एकाधिकार है ?
– भारत सरकार का
24 मैत्री एक्सप्रेस रेल किन दो देशों के बीच चलती है ?
– भारत और बांग्लादेश
25 भारत की सबसे तेज ट्रेन कौन सी है ?
– शताब्दी एक्सप्रेस
26. भारत में रेलवे बोर्ड कब स्थापित किया गया था ?
– 1905 में
27. भारत की पहली रेल कहाँ से कहाँ तक चलाई गई ?
– मुम्बई से ठाणे तक
28. भारत में रेल लाइन बिछाने का श्रेय किसे प्राप्त है?
– लार्ड डलहौजी
29 . भारत में कर्मचारियों की भर्ती हेतु कितने रेलवे भर्ती बोर्ड हैं?
– 19 बोर्ड
30. भारतीय रेलवे का स्थायी शुभंकर क्या हैं?
– भोलू ( गार्ड के रूप में गज, हरी बत्ती वाली लालटेन उठाए हुए )
31 . भारत का व्यस्ततम उपनगरीय रेलवे स्टेशन कौन सा है ?
– मुम्बई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
32. भारतीय रेलवे में सबसे बड़ी आमदनी का जरिया क्या हैं?
– माल भाड़ा
33. भारत का व्यस्ततम मेनलाइन रेलवे स्टेशन कौन सा है ?
– हावड़ा रेलवे स्टेशन
34. भारतीय रेलवे का प्रशासन व संचालन किसके पास हैं?
– रेलवे बोर्ड
35. भारतीय रेलवे में लगभग कितने लाख नियमित कर्मचारी कार्यरत हैं?
– 13.28 लाख नियमित कर्मचारी ।
36. भारत का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन कौन सा है ?
– लखनऊ
37 .भारत की पहली मेट्रो कहाँ चली थी ?
– कोलकाता
38. रेलवे बजट को सामान्य बजट से किस वर्ष अलग किया गया?
-1924 में
39. भारत में भूमिगत रेल कहाँ चलती हैं?
– कोलकाता, दिल्ली व बंगलुरू में
40 .भारतीय रेल नेटवर्क का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
– चौथा स्थान
41 .भारतीय रेल नेटवर्क का एशिया में कौन-सा स्थान है?
– दूसरा स्थान
42 . भारतीय रेल बजट को सामान्य बजट से कब अलग किया गया?
– 1824 ई.
43 . भारत में भूमिगत (मेट्रो रेलवे) का शुभारंभ कब और कहाँ हुआ था ?
– कोलकाता में (1984-85 ई.)
44. भारत में प्रथम विधुत इंजन का निर्माण कब प्रारंभ हुआ ?
– 1971 ई.
45. भारतीय रेलवे में सबसे अधिक लम्बाई किस ज़ोन की है ?
– उत्तरी रेलवे की
46 .उत्तर भारत का सुदूरतम रेलवे स्टेशन कौन सा है?
– बारामूला रेलवे स्टेशन
47 .भारत का दक्षिणतम रेलवे स्टेशन कौन सा है ?
– कन्याकुमारी रेलवे स्टेशन
48. रेल इन्जिन का आविष्कार किसने किया?
– जॉर्ज स्टीफेंसन
49. भारतीय रेल का “व्हील एंड एक्सल” प्लांट कहाँ है ?
– बेंगलोर में
50. भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ?
– 1853
51. भारत के दक्षिण के अंतिम बिन्दु पर कौन सा रेलवे स्टेशन है?
– कन्या कुमारी
52 . भारत में सर्वाधिक प्लेटफार्मों वाला रेलवे स्टेशन कौन सा है?
– हावड़ा (26 प्लेटफॉर्म)
53 . विश्व में प्रथम रेल कब चली ?
– 1825 ई., इंग्लैंड
54. भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
– 1950
55. भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेल कौन सी है?
– विवेक एक्सप्रेस (डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी)
56 . भारत का पश्चिमतम रेलवे स्टेशन कौन सा है ?
– ओखा रेलवे स्टेशन
57. भारत का सबसे पूर्वी रेलवे स्टेशन कौन सा है?
– लीडो
58 . भारत का सबसे लम्बा रेलवे पूल कौन सा है ?
– नेहरू सेतु ।
59 . भारत का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन कौन सा है?
– मथुरा (यहां से सात अलग-अलग दिशाओं में गाडि़यों का परिचालन होता है)
60 . भारत के प्रमुख रेल संग्रहालय :
– नई दिल्ली 1 फरवरी 1977
– मैसूर 2 जून1979
– चेन्नई 31 मार्च 2002
– नागपुर 14 दिसंबर 2002
61. भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है?
– मेघालय
62. विश्व की सबसे पुरानी भाप इंजिन, जो अभी भी चालू हालत में है, कौन सी है ?
– फेयरी क्वीन (Fairy Queen), भारत मे
63. स्वतन्त्र भारत का पहला रेल बजट किन्होंने प्रस्तुत किया था ?
– जॉन मथाई
64. भारतीय रेल का स्लोगन क्या है ?
– राष्ट्र की जीवन रेखा (Lifeline of the Nation)
65. भारतीय रेलवे का संग्रहालय (Museum) कहाँ है ?
– चाणक्यपुरी, नई दिल्ली
66. रेलवे स्टॉफ कॉलेज कहाँ स्थित है ?
– बरोडा में
67. भारत में समुद्रतल से सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित रेलवे स्टेशन कौन सा है ?
– घूम (दार्जिजिंग हिमालयन रेलवे में, 2258 मी0 ऊँचाई पर)
68. भारत में सबसे तेज़ चलनेवाली गाड़ी कौन सी है?
– शताब्दी एक्सप्रेस
69 . भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है?
– छत्रपति शिवाजी टर्मिनस ( मुंबई )
70 . ब्राड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई कितनी होती है?
– 1.676 मीटर
71 .भारत में सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन कौन सा है ?
– दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में झारसूगूडा के पास ‘इब’ स्टेशन तथा गुजरात में आनन्द गोधरा के बीच ‘ओड’ स्टेशन
72. जीवन रेखा एक्सप्रेस (Life Line Express) किस वर्ष आरम्भ हुई ?
– 1991 में
73. भारत की सबसे लंबी रेलवे टनल कौन सी है ?
– पीर पंजाल (बेनिहल रेलवे टनल)
74 . भारत की पहली रेल ने मुंबई से ठाणे तक कितनी दूरी तय की थी .?
– 34 कि.मी.
Leave a Reply