राजस्थान की महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान पार्ट 2

राजस्थान की महत्वपूर्ण  सामान्य ज्ञान पार्ट 2

 जयपुर की गुलाबी रंग में रंगाने का श्रेय जाता हैँ

महाराजा सवाई रामसिंह-II |
 
  घीया पत्थर राजस्थान में कहां पाया जाता है।
– भीलवाड़ा व उदयपुर

 
संत मावजी की पीठ कहाँ स्थित है
– साबला (डूंगरपुर)

 राजस्थान में सर्वाधिक औद्योगिक इकाईयां किस जिले में स्थापित हैं
 – जयपुर

 कालीबंगा सभ्यता का विकास हुआ
 – सरस्वती और दृषद्वती के तट पर

 रेगिस्तान का कल्पवृक्ष हैँ
-खेजड़ी |

मेवाड़ के किस महाराणा ने मुगलों से संधि की (सांगा, उदयसिंह, अमरसिंह, कर्णसिंह)
– अमरसिंह

 सीसा-जस्ता उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है।
– प्रथम

 मुल्तानी मिट्टी राजस्थान में कहां पाई जाती है।
– बीकानेर व बाड़मेर

 पाइराइट्स राजस्थान में सर्वाधिक कहां पाया जाता है।
– सलादीपुर (सीकर)

  देश में नमक उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान कौनसे स्थान पर है
-चौथा ।

 खानवा का युद्ध किनके मध्य हुआ
– महाराणा सांगा और बाबर (17 मार्च 1527 को भरतपुर जिले में)

 राजस्थान में जेम स्टोन औद्योगिक पार्क किस जिले में स्थित है
– जयपुर ।

  कुरजा है
 – एक पक्षी

 बागोर सभ्यता का केन्द्र किस जिले में है
-भीलवाड़ा

मयूर ध्वजगढ़’ किस दुर्ग को कहा जाता है
-मेहरानगढ़ (जोधपुर)

अर्थुना कस्बा राजस्थान के किस जिले में स्थित है
 -बांसवाडा

रामदेवजी की घोड़ी का क्या नाम था
– लीला

 किस सम्प्रदाय के अनुनायी धधकते हुए अंगारों पर नृत्य करते है
 -जसनाथी सम्प्रदाय

  पृथ्वी राज विजय के रचियता कौन है
-जयानक

 ‘घोडा बावजी’ देवता है
–गरासियो के

राजस्थान का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है
 – 30 मार्च

 छप्पन का मैदान स्थित है
– प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाडा

 विश्व का सबसे हल्का लड़ाकू विमान है (भारतीय)।
-तेजस

 राजस्थान की प्रथम सूती वस्त्र मिल कौनसी थी।
– दी कृष्णा मिल ब्यावर

 राजस्थान का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है।
– एनएच 3

 विश्व की पहली रेल सेवा किस देश में शुरू हुई।
– इंग्लैंड(1826)

 सांभर झील प्रशासनिक रूप से किस जिले में है
– जयपुर

  लाठी” क्षेत्र किस जिले में है
– जैसलमेर

  पंचायत राज व्यवस्था है
– त्रिस्तरीय

 राजस्थान में प्रथम रेल कब व कहां चलाई गई।
– 1974 में आगरा फोर्ट से बांदीकुई

 नैनो सैकंड का मान कितना होता है।
– 10-9

 
 राजस्थान में सर्वाधिक राष्ट्रीय राजमार्ग किस जिले से निकलते हैं।
– अजमेर (पांच)

 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कब शुरू की गई।
– 25 दिसंबर 2000

 राजकीय बस सेवा प्रारंभ करने वाला राजस्थान का पहला जिला है।
-टोंक (1952)

 भारत का सबसे बड़ा रेलवे मॉडल कक्ष कहां पर है।
-उदयपुर

 शरीर में लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण कहां होता है।
– अस्थि मज्जा

 हिमोफिलिया, मांगोलिज्म, वर्णाधता किस प्रकार के रोग हैं।
– आनुवंशिक रोग

 पक्षियों एवं उनके स्वभाव का अध्ययन करने वाले विज्ञान को कहते हैं।
– आरनिथोलॉजी

 मानव जाति का अध्ययन करने को कहते हैं।
– एंथ्रोपोलॉजी

 छिपकलियों का अध्ययन करने वाला विज्ञान है।
-सौरालॉजी

 
. राजस्थान में पुलिस यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा किस जिले में की गई है ?
 – जोधपुर

 
 विख्यात गजल गायक जगजीत सिंह का पैतृक निवास स्थान है ?
-श्री गंगानगर

 राजस्थान में दर्रा अभ्यारण्य कहाँ है ?
– कोटा

 पाकिस्तान से आने वाली थार एक्सप्रेस का राजस्थान में प्रथम स्टेशन कहाँ है?
– मुनाबाब

 
 राजस्थान की किन दो जिलों में कोई भी नदी नहीं है?
– चुरू व बीकानेर

 गोरबंद आभूषण है?
 ऊंट के गले का

 राजस्थान में दुलारी योजना का सम्बन्ध किससे है ?
– किशोरी बालिकाओं को जीवन कौशल शिक्षा प्रदान करने से

 
पटवों की हवेली कहाँ स्थित है ?
– जैसलमेर

राजस्थान का खुजराहो किस मंदिर को कहा जाता है ?
– किराडू मंदिर

बनास नदी पॉर कौनसा बांध है ?
– बीसलपुर बांध

किस विश्वविद्यालय का नाम पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है – राष्ट्रीय आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर
 
 वनस्थली विद्यापीठ(डीम्ड विश्वविद्यालय) किस जिले में है ?
– टोंक

चुरू में “तालछापर” क्यूँ प्रसिद्ध है?
– काले हिरणों के अभ्यारण्य के लिए

 
 ग्रेट इंडियन बस्टर्ड किसे कहते है ?
– गोडावण

 
 राजस्थान में कैल्साइट कहां पाया जाता है।
– सीकर व उदयपुर

 राजस्थान में बेराइट्स के विशाल भंडार कहां पाये गए हैं ?
– जगतपुर (उदयपुर)

 
 खनन क्षेत्रों से प्राप्त आय की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ?
– पांचवा स्थान

मुल्तानी मिट्टी राजस्थान में कहां पाई जाती है
– बीकानेर व बाड़मेर ।

 
 हरे कबूतर राजस्थान के किस अभयारण्य में पाए जाते है ?
– सरिस्का अभयारण्य (अलवर)

 राजस्थान का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौनसा है?
– रणथम्भोर

 किस अभयारण्य को रणथम्भोर के बाघों का ‘जच्चा घर कहा जाता है ?
– रामगढ विषधारी अभयारण्य

 
 उड़न गिलहरी और चौसिंघा हिरण के कारण प्रसिद्ध वन्यजीव अभयारण्य कौनसा है?
– सीतामाता अभयारण्य प्रतापगढ़

 
किस राष्ट्रीय उद्यान को यूनेस्को की विश्व प्राकृतिक धरोहर स्थल के नाम से जाना जाता है ?
– केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान

 राजस्थान के किस वन्यजीव अभयारण्य में “सींग वाला भारतीय उल्लू” पाया जाता है?
– सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान

 
 राजस्थान के किस राष्ट्रीय उद्यान में बहुतायत में जीवाश्म पाए गए हैं जिनमें से डायनासौर के अस्तित्व को व्यक्त करते भी चिह्न हैं?
– राष्ट्रीय मरू उद्यान में

 
किस अभयारण्य को साँपो की शरण स्थली कहा जाता है ?
– शेरगढ़ अभयारण्य को

 कोटा से लगभग 50 किमी दूर कौनसा अभ्यारण्य है जो घड़ियालों और पतले मुंह वाले मगरमच्छों के लिए अत्यंत लोकप्रिय है?
– राष्ट्रीय चम्बल वन्यजीव अभ्यारण्य (दर्रा वन्य जीव अभयारण्य)

 
 राज्य का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कौनसा है ?
– जयपुर चिड़ियाघर सवाई राम सिंह द्वारा 1876 में निर्मित

 राजस्थान के कौनसे दो अभयारण्य बाघ परियोजना में शामिल है ?
– रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान और सरिस्का वन्य जीव अभयारण

 
 कृष्ण मृग कहाँ पाए जाते है ?
– ताल छापर अभयारण्य, चुरु

 राजस्थान में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान है ?
– तीन (रणथंभौर, केवलादेव और मुकंदरा हिल्स नेशनल पार्क)

 
 क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटी बाघ परियोजना कौनसी है ?
– रणथम्भौर बाघ परियोजना

 रेत का तीतर के नाम से कौनसा पक्षी प्रसिद्ध है, व यह किस अभयारण्य में पाया जाता है ?
– बटबड पक्षी , गजनेर अभयारण्य

 
बाड़मेर प्रिंट किस नाम से जाना जाता है ?
– अजरक प्रिंट

 
 सिरोही क्षेत्र की पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में किस नाम से जाना जाता है ?
– भाकर

 चित्तोडगढ की किस रानी ने बादशाह हुमायूं से मदद मांगी थी ?
– रानी कर्णवती

 
 राजस्थान के किस जिले में सज्जनगढ़ अभयारण्य स्थित है?
– उदयपुर

 राजस्थान के किस वन्य जीव अभ्यारण्य में जोगी महल स्थित है?
– रणथम्भोर

 
सागवान वनों का एकमात्र अभयारण्य कौनसा है ?
– सीतामाता अभयारण्य

 
किस जिले में ‘नेशनल वुड फोसिल्स पार्क’ स्थित है ?
– जैसलमेर

 राजस्थान का कौनसा अभयारण्य राज्य पक्षी गोडावन के संरक्षण के लिए जाना जाता है।
– राष्ट्रीय मरू उद्यान, जैसलमेर

 फ्लोराइट खनिज के उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है।
– प्रथम

 राजस्थान में जावर की खान किस जिले में है ?
– उदयपुर

अलौह खनिज की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है।
– प्रथम

 लौह खनिज की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है।
– चौथा

अभ्रक व तांबा उत्पादन में राजस्थान का कौनसा स्थान है।
– दूसरा

राजस्थान में ताम्बे के विशाल भंडार है ?
– खेतड़ी में (झुन्झुनू जिला)

 राजस्थान में गुलाबी रंग का ग्रेनाइट कहां पर पाया जाता है।
– जालौर

 राजस्थान में फैल्सपार कहां पाया जाता है।
– अजमेर(ब्यावर) व भीलवाड़ा

 सुपर जिंक समेल्टर संयत्र (ब्रिटेन के सहयोग से) कहां पर स्थापित किया गया है।
– चंदेरिया(चित्तौड़गढ़)

 राजस्थान में सोना कहां पर पाया जाता है।
– बांसवाड़ा व डूंगरपुर

 राजस्थान में जेम स्टोन औद्योगिक पार्क किस जिले में स्थित है।
– जयपुर
 

 जिप्सम राजस्थान में सर्वाधिक कहां पर पाया जाता है।
– नागौर ( गोट-मांगलोद) में

 राजस्थान में चांदी की खान कहां पर स्थित है।
– जावर (उदयपुर), रामपुरा- आंगुचा (भीलवाड़ा)

मैंगनीज राजस्थान के किस जिलों में पाया जाता है।
– बांसवाड़ा व उदयपुर

वरमीक्यूलाइट राजस्थान में कहां पर पाया जाता है।
– अजमेर

 
 अभ्रक राजस्थान में सर्वाधिक कहां पर पाया जाता है।
– भीलवाड़ा व उदयपुर

 राजस्थान में वोलस्टोनाइट कहां पाया जाता है।
– सिरोही व डूंगरपुर

 
 यूरेनियम राजस्थान में कहां पर पाया जाता है।
– उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा व सीकर

 राजस्थान में मैग्नेसाइट कहां पर उत्पादित किया जाता है।
– अजमेर

वह खनिज जो मिट्टी की क्षारियता दूर करने के काम आता है, कौनसा है ?
– जिप्सम

आहड सभ्यता किस जिले में है
– उदयपुर

हल्दीघाटी किस जिले में है
– राजसमन्द

मेहरानगढ़ दुर्ग स्थित है
– जोधपुर

 हरी अग्नि के नाम से जाना जाता है।
– पन्ना

 रॉक फास्फेट के राजस्थान के किन जिलों में पाया जाता है ?
– झामर कोटड़ा (उदयपुर) व बिरमानियां (जैसलमेर) और बांसवाडा

 पाइराइट्स राजस्थान में सर्वाधिक कहां पाया जाता है
– सलादीपुर (सीकर) ।

 रॉक फास्फेट के राजस्थान में प्रमुख स्थान कौनसे हैं
– झामर कोटड़ा (उदयपुर) व बिरमानियां (जैसलमेर) ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*