– मोडेम,
कौन सा लाइसेंस लोगों के समूह को विनिर्दिष्ट करता है जो सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर सकते है?
– मल्टीपल यूजर लाइसेंस,
असेम्बलर का कार्य है?
– असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना,
भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस है?
– सी-ब्रेन,
इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को …… कहते है?
– सर्किट बोर्ड,
प्रयोक्ता द्वारा सेव किए गए पुन: प्रयोग योग्य कमांडों या स्टेप्स के सेट को क्या कहते है?
– मैक्रो,
ट्रैक बॉल का एक उदाहरण है?
– पाइंटिंग डिवाइस,
कंप्यूटर कौन–सा कार्य नहीं करता है?
– अंडरस्टैंडिंग,
इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाली प्रथम भारतीय पत्रिका है?
– इंडिया टूडे,
भारत का प्रथम कम्प्यूटरिकृत डाकघर स्थित है?
– नई दिल्ली,
कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?
– दो दिसंबर,
भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई?
– 15 अगस्त, 1995,
भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है?
– सिक्किम,
भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई?
– 15 अगस्त, 1995,
भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है?
– सिक्किम,
MICR में C का पूरा नाम क्या है?
-कैरेक्टर,
यदि आप वर्ड में receive के बजाए reieve टाइप करेंगे तो इसे कौन अपने आप बदल देगा?
– ऑटोकरेक्ट,
ऑन लाइन बैकिंग स्टोरेज सिस्टम जिसमें बड़ी मात्रा में डाटा स्टोर किया जा सकता है?
– मास स्टोरेज,
वेबसाइट का मुख्य पेज कहलाता है?
– होम पेज,
इंटरनेट से संबंधित एफ.टी.पी. शब्द का मतलब है?
– फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल,
इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाला प्रथम भारतीय समाचारपत्र है?
– द हिंदू,
ASCII में कैरेक्टर निर्मित किए जा सकते है?
– 256,
मल्टीपल प्रोसेसरों द्वारा दो या अधिक प्रोग्रामों का साथ–साथ प्रासेसिंग है?
– टाइम शेयरिंग,
नई स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है?
– Ctrl+N,
कम्प्यूटर बन्द होने पर कहाँ से कन्टेन्टस निकल सकते है?
– मिमोरी,
वर्ड में इंसर्शन पाइंट क्या निर्दिष्ट करता है?
– जहाँ टेक्स्ट एंटर किया जाएगा,
वर्चुअल मेमोरी क्या होती है?
– हार्ड डिस्क की मेमोरी जिसे CPU एक्सटेंडेड रैम की तरह प्रयोग करता है,
पेज पर कितने मार्जिन होते है?
– चार,
एक डिजिटल वाच में किस तरह का कंप्यूटर हो सकता है?
– इम्बेडेड कंप्यूटर,
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का संयोजन है जो कंप्यूटिंग डिवाइसेज के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान को सुगम बनाता है?
– नेटवर्क,
डम्ब टर्मिनल क्या है?
– सेंट्रल कंप्यूटर,
URL क्या होता है?
– वर्ल्ड वाइड वेब पर डाक्युमेंट या पेज का एड्रेस,
फाइलों को ट्रांसफर करने और संदेशों का आदान-प्रदान करने के लिए किस यूटिलिटी का प्रयोग होता है?
– ई-मेल,
पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है?
– रीबूटिंग,
OCR का पूर्ण रूप क्या है?
– Optical Character Recognition,
शिक्षा संस्थान सामान्यतया अपने डोमेन नाम में किसका प्रयोग करता है?
– .edu,
इंटरनेट का अर्थ है?
– नेटवर्कों का बड़ा नेटवर्क,
सीपीयू का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है?
– कंट्रोल यूनिट,
कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को कहते है?
– इनपुट,
कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है?
– चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
बैकअप क्या है?
– सिस्टम की इनफॉरमेशन की ठीक वैसी ही प्रतिलिपि,
देरी से बचने के लिए अगले डाटा या इंस्ट्रक्शन को प्रोसेस करने के लिए स्टोरेज स्पेस है?
– कैश,
मोशन पिक्टर क्लिपों को बदलने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर प्रयोग किया जाता है?
– वीडियो एडिटिंग,
वर्ड का वह फीचर जो कुछ स्पैलिंगों, टाइपिंग, कैपिटल अक्षरों या व्याकरण की त्रुटियों को अपने आप ठीक कर देता है?
– ऑटोकरेक्ट,
स्टोरेज डिवाइस पर जो मुख्य फोल्डर होता है, उसे क्या कहा जाता है?
– रूट डाइरेक्टरी,
डाइरेक्टरी के अंदर की डाइरेक्टरी को कहा जाता है?
– सब डाइरेक्टरी,
स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रो इंटरसेक्ट करते हैं, उसे कहते है?
– सेल
टास्कबार स्थित होता है?
– स्क्रीन के बॉटम पर,
सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढ़ने की प्रक्रिया को कहा जाता है?
– डीबगिंग,
बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है जिसका आधार है?
– 2,
ई-कॉमर्स क्या है?
– इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय,
इंटरनेट से संबंधित एफ.टी.पी. शब्द का मतलब है?
– फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल,
कितने किलोबाइट से एक मेगाबाइट बनता है?
– 1024 किलोबाइट से,
वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है या निकलता है?
– टर्मिनल,
विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क माना जाता है?
– ARPANET,
डिस्क कन्टेन्ट जो मैन्युफेक्चर के समय रिकॉर्ड किया जाता है और जिसे यूजर द्वारा चेन्ज या इरेज नहीं किया जा सकता है, वह कहलाता है?
– रीड वनली,
किसी व्यक्ति द्वारा की गई ऐसी कोशिश जिससे वह अपनी गलत पहचान बताकर आपसे गोपनीय सूचना प्राप्त कर ले। कहलाती है?
– फिशिंग ट्रिप्स,
CTRL+V किस कमांड का शॉर्ट कट है?
– पेस्ट,
इन्टरनेट पर लोगों से संपर्क करने के लिए किस चीज का उपयोग करते है?
– ई मेल एड्रेस,
वर्ड डाक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है?
– DOC,
वर्ड डॉक्युमेंट में एक पैराग्राफ को एक स्थान से दूसरे में ले जाने के लिए किसका प्रयोग किया जाना चाहिए?
– कट एंड पेस्ट,
कंप्यूटर पर गेम खेलना कौन सरल कर देता है?
– जॉय स्टिक,
वह चीज, जो निर्देशों को सरलता से समझ गई है, कहलाती है?
– यूजर फ्रेंडली,
वे विशिष्ट प्रोग्राम जो वेब पर आवश्यक सामग्री को ढूंढ़ने में उपयोगकर्ता की मदद करते है, कहलाते है?
– सर्च इंजन,
कंप्यूटर के किस भाग में अंक गणितीय गणनाएं होती है?
– ALU,
डाटा की जानकारी देने वाला बार कोड कैसा होता है?
– ऑप्टिकल,
कम्प्यूटर से पढे जाने वाले अलग–अलग लम्बाई–चौड़ाई की लाइनों वाले कोड का क्या कहते है?
– बार कोड,
अरनेट क्या है?
– एक कंप्यूटर नेटवर्क,
कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना किस में की जाती है?
– मेगाहटर्ज,
डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में बदलने के लिए क्या उपयोग किया जाता है?
– मॉडेम,
हाई लेवल लैंग्वेज में लिखा गया प्रोग्राम क्या कहलाता है?
– सोर्स कोड,
पासवर्ड से यूजर को क्या फ़ायदा होता है?
– सिस्टम में जल्दी प्रवेश मिलता है,
उस व्यक्ति को क्या कहते हैं जो अपनी विशेषज्ञता का प्रयोग गैर कानूनी ढंग से जानकारी लेने के लिए या नुकसान पहुँचाने के लिए दूसरे लोगों के कम्पयूटरों को एक्सेस करता है?
– हैकर,
C.A.D. का तात्पर्य है?
– कंप्यूटर एडेड डिजाइन,
यूजर किसी डॉक्यूमेंट को जो नाम देता है, उसे क्या कहते है?
– फाइल नेम,
फ्लॅापी डिस्क होती है?
– एक एपरोम,
भारत की सिलिकॉन घाटी कहलाता है?
– बैंगलोर,
बहुत से वर्क स्टेशन्स और अन्य कम्प्यूटरों के लिए डाटा और प्रोग्राम्स के कलेक्शन होल्ड करने वाला सेन्ट्रल कम्प्यूटर कहलाता है?
– सर्वर,
कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?
– दो दिसंबर,
सेविंग की प्रक्रिया है?
– मेमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना,
कंप्यूटर के स्क्रीन पर ब्लिंक करने वाले प्रतीक को कहते है?
– कर्सर,
जंक ई-मेल को कहते है?
– स्पैम,
ओरेकल है?
– डाटाबेस सॉफ्टवेयर,
निम्न में से कौन गणना वाले अंकों या शब्दों को दिखाता है जो जिन मूल्यों पर यह निर्भर होता है, उनके बदलने पर बदल जाता है?
– फील्डस,
BIT का पूरा रूप है?
– Binary Digi
उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां है?
– मेश
स्प्रेडशीट में जिस पाइंट पर कॉलम और रो इंटरसेक्ट करते हैं उसे कहते है?
– cell,
लिनक्स एक उदाहरण है?
– ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का,
Leave a Reply